Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow: Minister inaugurates 100 crores projects in KGMU

 लखनऊ : केजीएमयू में 100 करोड़ की परियोजनाओं का मंत्री ने किया शुभारंभ

चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री आशुतोष टंडन ने गुरुवार को केजीएमयू में 100 करोड़ की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया। इसमें 14 बेड के वेंटिलेटर व 6 बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट...

वरिष्ठ संवाददाता   लखनऊ Thu, 21 Feb 2019 01:21 PM
share Share

चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री आशुतोष टंडन ने गुरुवार को केजीएमयू में 100 करोड़ की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया। इसमें 14 बेड के वेंटिलेटर व 6 बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट शामिल है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

13 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इनमें से पांच मेडिकल कॉलेज की शुरुआत जल्द होगी l बस्ती, बहराइच, अयोध्या, फिरोजाबाद , शाहजहांपुर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केजीएमयू पर मरीजों का काफी दबाव है। प्रदेशभर से मरीज यहां आ रहे हैं। आसपास के जिलों में इलाज की सुविधाओं को बेहतर करके केजीएमयू पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सकता है।

मंत्री ने दी नसीहत
 केजीएमयू के डॉक्टर व कर्मचारी मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार करें। क्योंकि मीडिया में तमाम डॉक्टर व कर्मचारियों के बर्ताव को लेकर सूचनाएं आती हैं। इससे केजीएमयू की छवि को धक्का लग रहा है। अस्पताल के अधिकारी पहले भवन का निर्माण कराएं उसके बाद ही उपकरण खरीदे। अभी तक जो व्यवस्थाएं थी उसमें पहले उपकरण खरीदे जाते थे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होता था। इससे मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराने का मकसद हल नहीं हो पा रहा था।

कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा वेंटिलेटर केजीएमयू में ही हैंl यहां तकरीबन 200 वेंटीलेटर का संचालन हो रहा है। नवजात से लेकर बुजुर्गों तक के लिए वेंटिलेटर की सुविधा है। डॉक्टर व कर्मचारियों पर काफी काम का दबाव है। इसके बावजूद मरीजों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पहले अफसर वेंटीलेटर व दूसरे उपकरण खरीदते थेl बाद में भवन निर्माण होता था। अब व्यवस्थाओं में काफी सुधार लाया गया है । अब निर्माण के बाद ही उपकरण खरीदे जा रहे हैं।

कार्यक्रम में केजीएमयू पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत सीएमएस डॉ. एसएन संखवार सीटीवीएस विभाग के डॉ. एसके सिंह समेत कई अफसर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें