मेट्रो में चोरी करने वाला युवक 30 मिनट में पकड़ा
Lucknow News - - मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था से पकड़ा गया चोर लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ
लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टेशन परिसर और ट्रेनों में लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से महज 30 मिनट में चोर को पकड़ लिया गया। उससे सामान बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। बेंगलुरु की ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग स्थित लखनऊ मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक यात्री उतरा। इस दौरान एक युवक उनका बैग छीनकर भागा। चोरी करने वाले युवक ने मेट्रो से सफर तय किया। इस दौरान यात्री ने तुरंत मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर को पूरी घटना की जानकारी दी। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि कंट्रोलर ने तुरंत ही सीसीटीवी की मदद से युवक की शिनाख्त कर ली। पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। फिर चोरी करने वाले उस युवक को अमौसी मेट्रो स्टेशन पर उतरते समय पुलिस के जवानों व सुरक्षा गार्डों ने दबोच लिया। युवक के पास से यात्री का बैग बरामद हुआ, जिसमें एक मोबाइल और 1050 रुपए बरामद हुए। बरामद सामान यात्री को सुरक्षित कर वापस कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।