Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Metro Returns Lost Purse to Woman Passenger Using GPS and CCTV

मेट्रो ने यात्री का खोया पर्स जीपीएस की मदद से तलाशा

Lucknow News - - इंजीनियर महिला के पर्स में लगा था इलेक्ट्रॉनिक चिप -चिप की मदद से व्यक्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 22 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ मेट्रो ने एक बार फिर महिला यात्री का खोया पर्स जीपीएस-ट्रैकिंग सिस्टम और सीसीटीवी की मदद से उन्हें सुरक्षित लौटा दिया। शनिवार को महिला यात्री रासिका गुप्ता का पर्स सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से आईटी कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक यात्रा के दौरान ट्रेन की सीट पर छूट गया। पर्स में दो हजार रुपये, चार्जर, पासपोर्ट एवं विदेश जाने के संबंध में दस्तावेज थे। ट्रेन में महिला के बगल में बैठे एक यात्री को पर्स मिला, जिसे वो अपने साथ ले गया। रसिका को जॉब के लिए बंगलुरू से विदेश जाना था। वह लखनऊ में अपने माता-पिता से मिलने आई थी। इस दौरान यह घटना हुई। महिला यात्री ने अपने पर्स में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगा रखी थी, जिससे वह लगातार अपना पर्स ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी। जीपीएस की मदद से उन्हें पता चला की उनका पर्स बाराबंकी की दिशा में जा रहा है। इसके बाद इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन जहां से अधिकांश लोग बाराबंकी की तरफ जाते हैं। उसका सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से पता चला की जिस यात्री के पास पर्स है वो इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर उतरा है। पुलिस ने जीपीएस से प्राप्त स्थान पर यात्री की तलाश की। यात्री ने पर्स उनके पास सुरक्षित होने की बात कही। यात्री ने पर्स सुरक्षित महिला को सौंप दिया, जिसमें उनके पैसे और जरूरी कागज थे। महिला के पिता ने मेट्रो स्टॉफ के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें