कुछ दूरी की मेट्रो यात्रा में मोबाइल भूल जा रहे युवा
Lucknow News - लखनऊ मेट्रो में रोजाना 60 से 70 हजार लोग सफर करते हैं। इनमें से कई युवा अपने मोबाइल और लैपटॉप भूल जाते हैं। अब तक 720 मोबाइल और 192 लैपटॉप मिले हैं। चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री का बैग...
मेट्रो में रोजाना औसतन 60 से 70 हजार लोग आवाजाही कर रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या युवाओं की है जिनको एलयू, आईटी या नेशनल पीजी कॉलेज समेत अन्य संस्थान आना जाना होता है। मेट्रो के आंकड़े बता रहे हैं कि ज्यादातर युवा भुलक्कड़ हैं जो अपने मोबाइल मेट्रो रेल में ही भूल जा रहे हैं। अब तक 720 मोबाइल मिले हैं जिनमें से ज्यादातर युवाओं के हैं। इसके अलावा 192 छूटे हुए लैपटॉप भी मिले है। लखनऊ मेट्रो की सतर्क सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की सहायता से यात्रियों का खोया सामान सही हाथों में लौटाया जा रहा है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 50 से 60 और ट्रेनों में 24 सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना प्राथमिकता है।
यात्री का खोया बैग लौटाया, अब तक 43 लाख मिले
कल यानी 28 नवंबर को चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन पर यात्री अपना बैग बैगेज स्कैनिंग मशीन में भूल गए। स्टेशन कंट्रोलर ने बैग की जांच की तो उसमें करीब 50 हजार रुपये, दो पासपोर्ट और जरूरी सामान मिला। यात्री ने 29 नवंबर को स्टेशन पर संपर्क कर अपने खोए बैग की बात बताई, जिसके बाद जांच पड़ताल कर उनका बैग सुरक्षित लौटा दिया गया। अब तक मेट्रो में छूट बैग से 43 लाख 50 हजार रुपये लौटाया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।