Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Metro Introduces Locker Room Facility for Passengers

चारबाग, आलमबाग और एयरपोर्ट मेट्रो पर लॉकर सुविधा शुरू

Lucknow News - लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों के लिए राहत की खबर दी है। चारबाग, आलमबाग बस स्टैंड और सीसीएस एयरपोर्ट पर लॉकर रूम की सुविधा शुरू की गई है। यह सेवा छात्रों और पेशेवरों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी। छोटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
चारबाग, आलमबाग और एयरपोर्ट मेट्रो पर लॉकर सुविधा शुरू

मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लखनऊ मेट्रो के तीन प्रमुख स्टेशनों में चारबाग, आलमबाग बस स्टैंड और सीसीएस एयरपोर्ट पर लॉकर रूम की सुविधा शुरू की है। इससे यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से रखने का विकल्प मिलेगा। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि लॉकर सेवा का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना है, खासकर यात्रियों, छात्रों और पेशेवरों के लिए लॉकर की सुविधा कारगार साबित होगी। यह सेवा रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10:30 बजे तक उपलब्ध है। लॉकर सुविधा लेने वाले यात्रियों को पासपोर्ट, आधार, पैन या वोटर आईडी में से कोई एक पहचान प्रमाण दिखाना होगा। यात्री अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए यात्री मेट्रो के ग्राहक सेवा 0522-2288869 से संपर्क कर सकते हैं।

दो तरह के लॉकर मिलेंगे

-छोटा लॉकर: 8 घंटे के लिए ₹20 रुपये

-बड़ा लॉकर: 8 घंटे के लिए ₹50 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें