Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Metro Hosts Indian Kho-Kho World Cup Winners in 2025

खो-खो विश्व विजेता भारतीय टीम ने लखनऊ मेट्रो में किया सफर

Lucknow News - लखनऊ मेट्रो ने 2025 में खो-खो वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों की मेजबानी की। कप्तान प्रदीप वायकर और खिलाड़ी निर्मला भाटी ने हजरतगंज से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
खो-खो विश्व विजेता भारतीय टीम ने लखनऊ मेट्रो में किया सफर

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ मेट्रो ने 2025 में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय खो-खो टीम के खिलाड़ियों की मेजबानी करते हुए मेट्रो राइड कराई। भारतीय पुरुष खो-खो टीम के कप्तान प्रदीप वायकर और महिला खो-खो टीम की खिलाड़ी निर्मला भाटी ने भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव एमएस त्यागी के साथ हजरतगंज से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों पर बनी कलाकृतियों के साथ-साथ साफ-सफाई की जमकर तारीफ की। भारत ने इसी वर्ष जनवरी में पहली बार विश्व स्तर पर आयोजित खो खो वर्ल्ड कप में पुरुष और महिला दोनों मुकाबलों में जीत के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि भारतीय खो-खो टीम के खिलाड़ी लखनऊ मेट्री की सुविधाओं से रूबरू हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें