Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Metro Expansion New Corridors Await Green Signal for Development

यलो सिग्नल पर मेट्रो विस्तार के छह कॉरिडोर

Lucknow News - लखनऊ मेट्रो के विस्तार की योजना तैयार है, जिसमें छह नए कॉरिडोर शामिल हैं। यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इन परियोजनाओं के लिए अध्ययन किया है और 79.976 किलोमीटर का नेटवर्क विकसित करने की उम्मीद है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 21 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
यलो सिग्नल पर मेट्रो विस्तार के छह कॉरिडोर

लखनऊ मेट्रो के विस्तार की गाड़ी रेड से यलो सिग्नल पर आ गई है। उम्मीद है कि जल्द इसे ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा। राज्य सरकार के साथ तिमाही बैठक में मेट्रो के नए कॉरिडोर की बात उठी है। एलएमआरसी (लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने वर्ष 2017 में डीपीआर के लिए स्टडी कराई थी। इसके आधार पर छह नए कॉरिडोर का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था। अब विस्तार की उम्मीद जगी तो पुरानी फाइल फिर निकल आई। पीएम मोदी के इशारे के बाद आंध्र प्रदेश में मेट्रो के एक साथ पांच कॉरिडोर को मंजूरी मिली है। मेट्रो कार्पोरेशन को उम्मीद है कि अब जल्द ही विस्तार के लिए प्रयास शुरू होंगे। इनमें मुंशीपुलिया से जानकीपुरम तक 6.450 किलोमीटर लंबा खंड, आईआईएम से राजाजीपुरम तक 17.16 किलोमीटर लंबा मार्ग, चारबाग से एसजीपीजीआई तक 8.855 किलोमीटर लंबा मार्ग और इंदिरा नगर को इकाना स्टेडियम से जोड़ने वाला 3.480 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर शामिल है। यूपीएमआरसी का लक्ष्य इस साल इन परियोजनाओं को शुरू करना है। इसके अतिरिक्त, निगम ने दो और मार्गों के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया है, जिनके 2030 तक शुरू होने की उम्मीद है। इनमें इकाना स्टेडियम से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 16.470 किलोमीटर की लाइन और सचिवालय से सीजी सिटी साउथ तक 9.246 किलोमीटर का गलियारा शामिल है।

लखनऊ का मेट्रो नेटवर्क 79.976 किमी कवर करेगा

यदि ये सभी परियोजनाएं योजना के अनुसार पूरी हो जाती हैं, तो लखनऊ का मेट्रो नेटवर्क कुल 79.976 किलोमीटर को कवर करेगा, जिससे पूरे शहर में परिवहन में काफी सुधार होगा। मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि यूपीएमआरसी ने इन परियोजनाओं का मसौदा वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों को सौंप दिया है, जो विस्तार परियोजना का पूरा समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यूपीएमआरसी द्वारा प्रस्तावित मार्गों के अलावा अतिरिक्त मार्ग शुरू करने की इच्छा जताई है। इनसे शहर के मेट्रो नेटवर्क को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यूपी मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार, इन मार्गों के शुरू होने से रोजाना तीन लाख से अधिक यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे सार्वजनिक परिवहन क्षमता और दक्षता में वृद्धि होगी।

-------------------

चारबाग-वसंतकुंज कॉरिडोर जल्द मंजूरी की उम्मीद

चारबाग से वसंतकुंज तक 11.165 किलोमीटर तक फैले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (चरण-1बी) को जल्द पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक इसमें कुल लंबाई में से 4.286 किलोमीटर एलिवेटेड होगा, जबकि शेष 6.879 किलोमीटर भूमिगत होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें