एक वर्ष में 2.5 करोड़ यात्रियों ने किया मेट्रो से सफर, 30 लाख किलोमीटर चली मेट्रो
Lucknow News - लखनऊ मेट्रो ने 2024 में अपनी राइडरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 1 जनवरी को 1,25,000 यात्रियों ने सफर किया और पूरे वर्ष में 2.5 करोड़ से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। इसके अलावा, मेट्रो ने 7 लाख...
लखनऊ मेट्रो के लिए वर्ष 2024 यात्री सुविधाओं के लिए बेहद सफल और संतुष्टि से भरा रहा। 2024 का नया साल शुरू होते ही लखनऊ मेट्रो ने राइडरशिप के अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक जनवरी 2024 को लखनऊ मेट्रो में एक लाख 25 हजार लोगों ने सफर किया। लखनऊ मेट्रो की दैनिक राइडरशिप का ये तब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड रहा। इस पूरे वर्ष में लखनऊ मेट्रो में 2.5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने सफर किया जो अब तक का किसी भी वर्ष का सर्वाधिक आंकड़ा रहा। पूरे साल में लखनऊ मेट्रो ने करीब 30 लाख किलोमीटर का सफर तय कर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराईं। लखनऊ मेट्रो में शुरूआत से अब तक 11 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं।
---------------
सात लाख रुपये और 80 मोबाइल लौटाए
लखनऊ मेट्रो ने 5 सितंबर 2017 को अपना सफर शुरु करते ही लॉस्ट एंड फाउंड सेल की नींव भी रखी जो यात्री समर्पण और सेवा के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम था। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में लखनऊ मेट्रो ने कुल 7 लाख रुपये नगद, 80 मोबाइल एवं 30 लैपटॉप यात्रियों को सुरक्षित लौटाए। लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने 2017 से अब तक यात्रियों के खोए 44 लाख नगद, 780 मोबाइल फोन, 198 लैपटॉप एवं करीब 30 लाख के कीमती जेवर उन्हें सुरक्षित लौटाया।
---------------
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को एनपीजी की मंजूरी से बड़ी उम्मीदें
लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरोडोर को इस वर्ष नेशनल प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की 09 जुलाई 2024 को मंजूरी मिली। चारबाग से वसंतकुंज के बीच 11.165 किलोमीटर लंबा दूसरा कॉरिडोर बनना प्रस्तावित है। इस वर्ष मार्च 2024 में राज्य सरकार ने भी ईस्ट-वेस्ट कॉरोडोर को अनुमोदित किया। पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) के समक्ष परियोजना की डीपीआर विचाराधीन है। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट से अनुमोदन के बाद ईस्ट वेस्ट कोरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।