लखनऊ मेडिकल कालेज : ट्रॉमा के न्यूरोलॉजी में बेड बढ़ाए जाएंगे
ट्रॉमा सेंटर में सिर की गंभीर बीमारी से पीड़ितों को बेड की कमी के कारण भटकना नहीं पड़ेगा। केजीएमयू प्रशासन ने इमरजेंसी न्यूरोलॉजी में बेड बढ़ाने का फैसला किया है। अभी पांच बेड का वार्ड है। बेड की संख्या...
ट्रॉमा सेंटर में सिर की गंभीर बीमारी से पीड़ितों को बेड की कमी के कारण भटकना नहीं पड़ेगा। केजीएमयू प्रशासन ने इमरजेंसी न्यूरोलॉजी में बेड बढ़ाने का फैसला किया है। अभी पांच बेड का वार्ड है। बेड की संख्या दोगुनी करने की तैयारी है।
डॉक्टरों का कहना है कि न्यूरोलॉजी इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक, पैरालिसिस, चक्कर, बेहोशी समेत दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा न्यूरोलॉजी इमरजेंसी को डिजास्टर वार्ड में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है।
हेपेटाइटिस क्लीनिक रोज
केजीएमयू में हेपेटाइटिस-सी मरीजों के लिए सप्ताह में छह दिन क्लीनिक चलेगी। अगले सप्ताह से न्यू ओपीडी ब्लॉक क्लीनिक का संचालन होगा। अभी सोमवार व शुक्रवार को ही गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में क्लीनिक चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।