Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Legal Action Against Land Grabbers in Sushant Golf City

नगर निगम की जमीन कब्जा रहे दबंगों पर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

Lucknow News - लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी में नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने सरकारी जमीन पर भी निर्माण कार्य शुरू किया था और जब रोकने की कोशिश की गई, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने अपनी जमीन के साथ ही सरकारी जमीन पर भी निर्माण कार्य शुरू कराया था।

लेखपाल सुभाष चंद्र कौशल के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी हरिहरपुर में नगर निगम की जमीन है। जिस पर संजय हिरवानी और लल्लन खां उर्फ उस्मान ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया। जानकारी मिलने पर काम बंद कराने के लिए कहने पर आरोपी धमकाने लगे। इसके अलावा गाटा संख्या-200 जो उसर भूमि में दर्ज है। उस पर भी निर्माण कार्य कराया गया। लेखपाल के मुताबिक संजय हिरवानी के साथ महेश चंद्र वर्मा और देवेंद्र भी जमीन कब्जा करने में शामिल हैं। आरोपियों ने पहले भी एक जमीन कब्जाई थी। जिस पर मार्केट का निर्माण करा कर बेच दिया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें