Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Launches Modern Portable Compactor Transfer Station to Enhance Waste Management

नगर विकास मंत्री ने आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन किया

Lucknow News - नगर विकास मंत्री ने आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन किया लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Sep 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम लखनऊ की ओर से बनाए गए आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन रविवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया। इस मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे। इसकी कूड़े की क्षमता रोजाना लगभग 40 टन है। नगर निगम द्वारा एलएसए कंपनी को दिए गए पांच जोन में इस तरह के 22 ट्रांसफर स्टेशन बनाए जाने हैं। जिनमें से पांच पर कचरा डंप करने का कार्य शुरू हो चुका है। जबकि अन्य निर्माणाधीन हैं। इससे घर-घर कचरा संग्रहण कार्य में तेजी आएगी। जिससे आसपास के वार्डों के लिए कूड़ा डंप करने की दूरी कम हो जाएगी। यह कदम न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि कचरा प्रबंधन को भी अधिक व्यवस्थित बनाएगा। मुख्य अतिथि एके शर्मा ने कहा कि ऐसी आधुनिक व्यवस्थाओं से लखनऊ और उत्तर प्रदेश स्वच्छता के नए मानक स्थापित करेगा। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद राव, क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, एलएसए के परियोजना प्रमुख अनुपम मिश्रा, जोनल हेड दीपक प्रधान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें