वृंदावन योजना से प्रभावित 148 किसानों को प्लाट आवंटित
Lucknow News - लखनऊ में आवास एवं विकास परिषद ने वृंदावन योजना के तहत 148 किसानों को लाटरी के माध्यम से 60 वर्ग मीटर के प्लॉट आवंटित किए। उप आवास आयुक्त हिमांशु गुप्ता के अनुसार, यह कदम किसानों में खुशी का कारण बना...
लखनऊ। आवास एवं विकास परिषद की वृंदावन योजना राय बरेली रोड से प्रभावित किसानों को सोमवार को सेक्टर 9 स्थित मुख्यालय पर लाटरी के जरिए 148 किसानों को प्लाट आवंटित किए। उप आवास आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लाटरी से 148 किसानों को भूमि के बदले प्लाट के नियम के तहत वृंदावन योजना सेक्टर 19 में प्लाट दिए गए। प्रत्येक किसान को 60 वर्ग मीटर के प्लाट आवंटित किए गए हैं। जरूरी प्रपत्र जमा करने पर उन्हें आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। किसान आंदोलन से जुड़े भारतीय किसान यूनियन (हिन्द) के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव ने बताया कि आवास विकास की ओर से उठाए गए इस कदम से किसानों में खुशी है। बाकी बचे करीब सात सौ किसानों को भी जल्दी उनके प्लाट आवंटित कर दिए जाएं तो अच्छा होगा। कहा कि उम्मीद थी कि आवास विकास कम से कम 400 किसानों को प्लाट आवंटित करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।