Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow High Court Questions Delay in Elevated Road Survey for Ayodhya Road Project

हाईकोर्ट ने पूछा, एलीवेटेड रोड के सर्वे को चार माह क्यों चाहिए

Lucknow News - लखनऊ हाईकोर्ट ने अयोध्या रोड पर एलीवेटेड रोड के निर्माण के लिए सर्वे में चार माह की देरी पर सवाल उठाया। न्यायालय ने एलडीए के सचिव और सर्वे एजेंसी के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए औचित्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अयोध्या रोड पर पॉलीटेक्निक से लेकर इंदिरा कैनाल तक एलीवेटेड रोड के प्रस्तावित निर्माण के सम्बन्ध में पूछा है कि सर्वे के लिए चार माह का वक्त क्यों चाहिए। न्यायालय ने एलडीए के सचिव व सर्वे करने वाली एजेंसी के किसी सक्षम अधिकारी को अगली सुनवाई पर वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से चार माह का समय मांगे जाने का औचित्य स्पष्ट करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 30 सितम्बर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की ओर से साल 2017 में दाखिल एक विचाराधीन जनहित याचिका पर पारित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें