हाईकोर्ट ने पूछा, एलीवेटेड रोड के सर्वे को चार माह क्यों चाहिए
Lucknow News - लखनऊ हाईकोर्ट ने अयोध्या रोड पर एलीवेटेड रोड के निर्माण के लिए सर्वे में चार माह की देरी पर सवाल उठाया। न्यायालय ने एलडीए के सचिव और सर्वे एजेंसी के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए औचित्य...
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अयोध्या रोड पर पॉलीटेक्निक से लेकर इंदिरा कैनाल तक एलीवेटेड रोड के प्रस्तावित निर्माण के सम्बन्ध में पूछा है कि सर्वे के लिए चार माह का वक्त क्यों चाहिए। न्यायालय ने एलडीए के सचिव व सर्वे करने वाली एजेंसी के किसी सक्षम अधिकारी को अगली सुनवाई पर वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से चार माह का समय मांगे जाने का औचित्य स्पष्ट करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 30 सितम्बर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की ओर से साल 2017 में दाखिल एक विचाराधीन जनहित याचिका पर पारित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।