Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow High Court Orders KGMU Vice Chancellor to Submit Affidavit in Allegations of Non-functional Department

हाईकोर्ट ने केजीएमयू में अंग प्रत्यारोपण पर मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने केजीएमयू में अंग प्रत्यारोपण पर मांगा जवाब लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 5 Aug 2024 04:52 PM
share Share

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केजीएमयू के कुलपति को अंग प्रत्यारोपण विभाग के सम्बन्ध में हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय, न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने हरिशंकर पांडेय की ओर से वर्ष 2017 में दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका में आरोप लगाया गया है कि केजीएमयू में अंग प्रत्यारोपण विभाग वर्ष 2013 में शुरू किया गया, लेकिन यह काम नहीं कर रहा है। हालांकि केजीएमयू के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि ये विभाग यूरोलॉजी विभाग के तहत काम कर रहा है। इस पर कोर्ट ने कुलपति को हलफनामा दाखिल कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई सितम्बर के पहले सप्ताह में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें