Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLucknow Gurudwara Committee Demands Removal of Controversial Scenes from Kangana Ranaut s Film Emergency

बीबी रजनी व अरदास को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के विवादित दृश्यों को हटाने की मांग की है। कमेटी ने कहा कि अभिनेत्री ने स्थिति स्पष्ट नहीं की और कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया। साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Sep 2024 08:47 PM
share Share

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म इमरजेंसी इमरजेंसी के विवादित दृश्यों को हटाने की मांग की लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म इमरजेंसी के आपत्तिजनक दृश्यों पर अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने और कानूनी नोटिस का जवाब न देने पर नाराजगी जतायी है। वहीं सिखों के इतिहास पर बनी दो नई फिल्मों को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की है।

प्रेस क्लब में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सिनेमा घरों में लगी सिखों के इतिहास पर बनी फिल्म बीबी रजनी और अरदास (सरबत दे भले दी) को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की है। कमेट का कहना है कि इससे सिखों के साथ ही अन्य समुदाय के लोग भी सिख इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कमेटी के सचिव हरपाल सिंह जग्गी और कमेटी के अधिकृत अधिवक्ता जसबीर सिंह राजू बक्शी ने कहा कि सेंसर बोर्ड से दोबारा इमरजेंसी फिल्म के विवादित दृश्यों को हटाने के बाद फिल्म का प्रमाणपत्र जारी करने का आग्रह किया गया है। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत को पूनः कानून नोटिस जारी कर अपनी गलतियों को सुधार करने, फ़िल्म के विवादित दृश्यों को हटाने को कहा गया है। राजिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि अभी तक फिल्म इमरजेंसी के आपत्ति जनक दृश्यों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जबकि 18 सितम्बर को उच्च न्यायायल मुम्बई द्वारा इस संदर्भ में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ही फैसला देना है। प्रेस वार्ता  में उपाध्यक्ष गुरुद्वारा सदर इंद्र सिंह, राजवंत सिंह बग्गा, कुलदीप सिंह,  जसबीर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें