शहीद पथ पर पकड़ी गई बिहार तस्करी हो रही 145 पेटी शराब
लखनऊ की आबकारी टीम ने अवैध रूप से पंजाब से बिहार भेजी जा रही 145 पेटी शराब पकड़ी है। ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया, जिसने बताया कि उसे यह ट्रक सोनीपत में दिया गया था। शराब की बिक्री केवल...
लखनऊ की आबकारी टीम ने अवैध रूप से पंजाब से बिहार भेजी जा रही 145 पेटी शराब पकड़ी है। सोमवार देर रात शहीद पथ पर औरंगाबाद अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान शराब से लदा ट्रक पकड़ा गया। टीम ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहीद पथ पर औरंगाबाद अंडरपास के पास एक ट्रक को रोक कर चेक किया गया तो उसमें 145 पेटी शराब मिली। इस शराब की बिक्री सिर्फ पंजाब में की जा सकती है। इसे लखनऊ के रास्ते से बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक के ड्राइवर धर्मेंद्र निवासी जटीपुर थाना सालखना जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
सोनीपत से ट्रक लेकर आ रहा था ड्राइवर
अभियुक्त धर्मेंद्र ने बताया कि उसे यह ट्रक सोनीपत में प्रदीप दहिया एवं कुलदीप गुलिया ने दिया था। उसे बिहार तक ले जाना था। ट्रक के ड्राइवर के केबिन को चेक करने पर गाड़ी के कागजात के साथ टैक्स इनवॉइस का पेपर भी मिला। इस पर भेजने एवं प्राप्त करने वाली फर्म के रूप में कबीरा एंटरप्राइजेज अमृतसर पंजाब एवं सिलीगुड़ी सप्लायर्स वेस्ट बंगाल अंकित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।