लखनऊ के सीमाओं पर जर्जर सड़कों की मरम्मत को मंजूरी मिली
लखनऊ के आउटर पर बारिश के दौरान उखड़ी सड़कों की मरम्मत के लिए मंजूरी मिल गई है। करीब आधा दर्जन सड़कों की पहचान की गई है, जिनकी मरम्मत दिसंबर तक पूरी करने का लक्ष्य है। इन सड़कों पर 60 लाख रुपये का बजट...
बारिश के दौरान लखनऊ के आउटर पर उखड़ी सड़कों की मरम्मत की मंजूरी मिल गई है। ऐसे करीब आधा दर्जन सड़कें चिन्हित की गई है, जो चिटकी और टूटी हुई है। यह सड़कें लखनऊ से बनारस, कानपुर, सीतापुर रोड की हैं। कई सड़कों की मरम्मत के लिए लखनऊ के मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी सेंट्रल जोन ने 28 अक्तूबर को टेंडर जारी कर दिया है। जबकि कई सड़कें ऐसी भी है, जिनका टेंडर आगामी छह नवंबर को जारी किया जाएगा। इन सड़कों की मरम्मत के बाद वाहन सवारों का सफर आसान हो जाएगा। टेंडर की शर्तो के मुताबिक सभी सड़कों की मरम्मत दिसंबर माह तक पूरा करना होगा। क्योंकि इस मौसम में सड़क की मरम्मत करने में आसानी होने के साथ ही सड़कें मजबूत होती हैं। साथ ही चिन्हित की गई सड़कों में गड्ढे होने पर पैचवर्क का भी काम कराया जाएगा। आधा दर्जन सड़कों पर 60 लाख रुपये से ज्यादा का बजट बनाया गया है। इनमें साउथ सिटी, कानपुर मार्ग, बीकेटी, पलिया, अटरिया और कुर्सी रोड की सड़कों की मरम्मत का काम इसी माह से शुरू करने की तैयारी है।
इन 6 सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रस्तावित, 50 लाख रुपये से ज्यादा होगा खर्च
-लखनऊ-वाराणसी रोड के साउथ सिटी मोड़ से मिलेनियम स्कूल तक-7 लाख 9 हजार
-कानपुर रोड पर बालाजी कॉम्प्लेक्स से एलडीए से सीएमएस डिग्री कॉलेज तक-4 लाख 6 हजार
-बीकेटी बाबागंज से भरसर मार्ग की सड़क का विशेष मरम्मत कार्य, 14 लाख 50 हजार
-पलिया नरोसा रोड का विशेष मरम्मत कार्य, 7 लाख 3 हजार
-अतरौरा से जोतपुर लिंक रोड का विशेष मरम्मत कार्य, 13 लाख दो हजार
-अजगैन मलिहाबाद इटौंजा मार्ग पर थर्मोप्लास्टिक कार्य, 6 लाख 7 हजार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।