Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLU Vice-Chancellor Leads Delegation to Varanasi for Educational Collaboration

एलयू प्रतिनिधिमंडल ने बीएचयू, संपूर्णानंद का भ्रमण किया, काशी विद्यापीठ संग एमओयू हुआ

Lucknow News - एलयू के कुलपति प्रो. आलोक राय की अगुवाई में एक शिक्षकों का दल वाराणसी पहुंचा। उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विवि परिसर और पुस्तकालय का दौरा किया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साथ शैक्षणिक समझौता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 22 Dec 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on

- एलयू कुलपति की अगुवाई में शिक्षकों का एक दल वाराणसी पहुंचा - कुलपति प्रो. आलोक राय और शिक्षकों ने संपूर्णानंद संस्कृत विवि परिसर व पुस्तकालय का भ्रमण किया

लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति की अगुवाई में वाराणसी पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर और पुस्तकालय का भ्रमण किया। बनारस हिन्दू काशी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर, केंद्रीय पुस्तकालय और विभिन्न छात्रावासों को भी देखा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साथ एमओयू भी हुआ।

एलयू कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अगुवाई में शिक्षकों का एक दल शनिवार को वाराणसी पहुंचा। यहां कुलपति समेत शिक्षकों ने वाराणसी के घाटों का भ्रमण किया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। कुलपति की अगुवाई में शिक्षकों ने संपूर्णानंद संस्कृत विवि परिसर व पुस्तकालय का भ्रमण किया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने आचार्यों और पुस्तकालय के अधिकारियों को लखनऊ विश्वविद्यालय आने का न्योता भी दिया। इस दौरान एलयू प्रतिनिधिमंडल ने हस्तलिखित पुस्तकालय भवन में पांडुलिपियां देखी और उसके प्रबंधन पर चर्चा की। 1623 की रखी शेक्सपियर कृत पुस्तक और भारत के संविधान की प्रति भी देखी। साथ ही कल्हण की राजतरंगिणी और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से 1866 से प्रकाशित पंडित पत्रिका पर चर्चा भी की। इस प्रतिनिधिमंडल में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. वीके शर्मा, मानद लाइब्रेरियन टैगोर पुस्तकालय प्रो. केया पांडेय, समाज कार्य विभाग के हेड प्रो. राकेश द्विवेदी, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. संगीता साहू, समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

काशी विद्यापीठ के साथ एमओयू हुआ

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच शनिवार को शैक्षणिक समझौता हुआ। इस एमओयू से दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र मिलकर शोध कर सकेंगे। साथ ही अन्य सुविधाओं का भी आदान-प्रदान भी होगा। शैक्षणिक समझौते पत्र पर विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और एलयू कुलपति प्रो. आलोक राय ने हस्ताक्षर किए। इसके अलावा एलयू समाज कार्य विभाग और काशी विद्या पीठ समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्षों ने भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें