एलयू छात्र अब काशी विद्यापीठ में जाकर पढ़ और रिसर्च कर सकेंगे
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के गांधी अध्ययन पीठ के बीच एक शैक्षणिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इससे विद्यार्थी वाराणसी जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और...
- समाज कार्य विभाग और गांधी अध्ययन पीठ के बीच एमओयू हुआ लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी अब महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के गांधी अध्ययन पीठ में जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। साथ ही शिक्षक वहां जाकर पढ़ाएंगे। एक साथ रिसर्च कर सकेंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के विभाग एक संग सेमिनार, सम्मेलन और कार्यशालाओं का भी आयोजन कर पाएंगे। इसके लिए एलयू के समाज कार्य विभाग और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के गांधी अध्ययन पीठ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एलयू विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश द्विवेदी और प्रो. एमएम वर्मा ने शैक्षणिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि संकाय विनिमय कार्यक्रम, छात्र विनिमय कार्यक्रम, अनुसंधान सहयोग, क्षेत्र कार्य सहयोग, संयुक्त सम्मेलन व कार्यशालाएं और संचार व समन्वय जैसे बिन्दुओं पर एक साथ कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।