Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLU Signs MoU with Two Tajik Universities for Academic Collaboration

ताजिकिस्तान के पर्यटन, कृषि और उद्यमिता पर स्टडी करेगा एलयू

Lucknow News - - एलयू ने ताजिकिस्तान के दो विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया लखनऊ, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on

- एलयू ने ताजिकिस्तान के दो विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति की अगुवाई में ताजिकिस्तान गए प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दो विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया है। इसमें ताजिकिस्तान अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय और ताजिक कृषि विश्वविद्यालय का नाम शामिल है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन एक तरह से हमारे विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग के नए रूपक दिखाता है। हम आपसी समझ, अकादमिक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करेंगे। वहीं ताजिकिस्तान अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और उद्यमिता विश्वविद्यालय के रेक्टर असरोरोजा उबैदुल्लो सार्टोर ने कहा कि यह सहयोग हमें पर्यटन और उद्यमिता में ज्ञान, विशेषज्ञता और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम करेगा, जिससे अंततः दोनों संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों को लाभ होगा। समझौता ज्ञापन से संयुक्त शोध परियोजनाओं, संकाय विनिमय कार्यक्रमों और छात्र गतिशीलता पहलों को सुविधाजनक बनाने की उम्मीद है। दोनों विश्वविद्यालय अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए पाठ्यक्रम विकसित करने, कार्यशालाओं का संचालन करने और सम्मेलनों का आयोजन करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें