एलयू : पीएचडी सत्र 2019 - 20 की प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को, यूजी में आवेदन का अंतिम मौका आज
एलयू : पीएचडी सत्र 2019 - 20 की प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को, यूजी में आवेदन का अंतिम मौका...
- विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम, लॉक डाउन के कारण नहीं हो पाई थी परीक्षाएंलखनऊ। वरिष्ठ संवाददातालखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2019-2020 के पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रस्तावित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विज्ञान, विधि, शिक्षा और ललित कला के चार संकायों के बचे हुए प्रवेश परीक्षा अब 29 अगस्त को आयोजित होंगी। पूर्व की तरह, यह शेष प्रवेश परीक्षाएं केवल लखनऊ में केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। सभी आवेदकों को 19 अगस्त, 2020 से अपने एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड पर विस्तृत समय और आवंटित परीक्षण केंद्र मुद्रित किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को कोविड महामारी के दौरान आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।बता दें, मार्च 2020 में होने वाली प्रवेश परीक्षा कोविड 19 के लॉक डाउन के कारण नहीं कराया जा सका। वाणिज्य और कला संकायों के लिए प्रवेश परीक्षा बीती 16 और 17 मार्च को आयोजित की गई थी, लेकिन उस समय विज्ञान संकाय की 18 मार्च को निर्धारित प्रवेश परीक्षा और साथ ही 19 मार्च को निर्धारित विधि, शिक्षा और ललित कला संकायों की परीक्षा का आयोजन भी नहीं किया जा सका।आवेदन का अन्तिम मौका आज : लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूजी, यूजी मैनेजमेंट और बी.एल.एड. कार्यक्रम में नए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है।यूजी और यूजी मैनेजमेंट कार्यक्रमों के लिए प्रवेश कक्षा 12 परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। यूजी और यूजी प्रबंधन कार्यक्रमों में अंतिम तिथि और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। वहीं पीजी, बीपीएड, एमपीएड और एमएड कार्यक्रमों में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। 26 डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।