एलयू में प्रैक्टिकल-वायवा परीक्षकों का पंजीकरण शुरू
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत प्रैक्टिकल
लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत प्रैक्टिकल या वायवा के लिए परीक्षकों की पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। एलयू और संबद्ध कॉलेज के पात्र शिक्षक पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए शिक्षकों को विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा सेक्शन में जाना होगा।
प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पंजीकरण के प्रथम चरण में शिक्षकों को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, आधार कार्ड और पैन नंबर भरना अनिवार्य है। द्वितीय चरण में सर्विस (नियमित, संविदा या सेवानिवृत), विश्वविद्यालय और निजी जानकारी भरनी होगी। बैंक डिटेल्स और अनुभव भी बताना होगा। किस कोर्स, विषय या पेपर के लिए आवेदन कर रहे हैं, इसकी जानकारी भरना भी जरूरी है। इसके बाद सेव बटन पर क्लिक कर अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकेंगे।
चुनौती मूल्यांकन के परिणाम जारी
एलयू ने एमपीएड द्वितीय, एमए प्रथम, द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के आधार पर पांच छात्रों के चुनौती मूल्यांकन का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसी तरह बीटेक द्वितीय, एलएलबी ऑनर्स दसवें, एलएलबी प्रथम सेमेस्टर और डीफार्मा प्रथम वर्ष के पांच विद्यार्थियों के भी चुनौती मूल्यांकन का भी रिजल्ट जारी हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।