Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLU Extends PhD Admission Deadline for 929 Regular and 35 Part-Time Seats

एलयू में पीएचडी के लिए अब 15 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 929 रेगुलर और 35 पार्ट टाइम सीटों के लिए आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 5 Nov 2024 06:01 PM
share Share

- विवि ने 929 रेगुलर और 35 पार्ट टाइम सीटों के सापेक्ष मांगे गए आवेदन लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 15 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए एलयू की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

एलयू और सम्बद्ध कॉलेजों में 44 विषयों की कुल रेगुलर 929 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। वहीं पार्ट टाइम पीएचडी की 13 विषयों की 35 सीटों के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। रेगुलर सीटों के अन्तर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय में 358 और संबद्ध कॉलेजों में 571 पीएचडी की रिक्त सीटें हैं। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी आवेदन फार्म भरने से पूर्व हर अभ्यर्थी को एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के फोटो स्कैन और हस्ताक्षर स्कैन की कॉपी भी 50 केबी के अन्दर होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 के पहले दोबारा न जमा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें