Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLU Distributes Tablets to 961 B Tech Students Under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme

टैबलेट मात्र गैजेट नहीं, भविष्य की नींव है: डॉ. नीरज बोरा

Lucknow News - - एलयू में 961 बीटेक छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए लखनऊ, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 28 Nov 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

- एलयू में 961 बीटेक छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि लखनऊ उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि आज का युग तकनीक और ज्ञान का है। जो युवा इसे अपनाकर अपने कौशल का विकास करेंगे, वही देश और समाज के सशक्त स्तंभ बनेंगे। आप सभी के हाथों में टैबलेट जैसे उपकरण सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि आपके भविष्य की नींव रखने का माध्यम है।

अधिष्ठाता इंजीनियरिंग संकाय प्रो. एके सिंह ने बताया कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी। इसके बाद कुल 961 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय, डिजी शक्ति उप समन्वयक डॉ. जीशान अली सिद्दीकी समेत कई अन्य रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें