Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLong-Awaited Bridge Construction Begins in Malihabad Bringing Hope to Villagers

मलिहाबाद में अधूरे पुल की नपाई शुरू, ग्रामीणों में जगी आस

मलिहाबाद में करीब ढाई दशकों से अधूरे पड़े बेहता पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जानकी खेड़ा और बख्तयारनगर गांव के ग्रामीण वर्षों से इस पुल के लिए प्रयासरत थे। पुल के निर्माण से 8 से 10 हजार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 15 Nov 2024 07:55 PM
share Share

मलिहाबाद। संवाददाता मलिहाबाद के लोगों के लिए राहत की खबर हैं। करीब ढाई दशकों से अधूरे पड़े पुल की नपाई का काम शुक्रवार को शुरू हो गया। विकास खंड मलिहाबाद के अंतर्गत ग्राम पिपरघाट-बख्तियारनगर के सामने अधूरा बेहता पुल निर्माण की मंजूरी मिल गई। इस पुल निर्माण के लिए वर्षो से जद्दोजहद कर रहे जानकी खेड़ा और बख्तयारनगर गांव के ग्रामीणों में आस जग गई। इस पुल की नाप जोख करने पहुंचे सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों जल्द ही प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को सौपेंगे। इसके बाद कार्यदायी संस्था के जरिए दिसंबर माह से निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों को देख मलिहाबाद के जानकी खेड़ा गांव निवासी रामनरेश, मनीष यादव, विकास, राजू, गौरव, मंतू यादव, जयसिंह, भारत सिंह यादव ने बताया कि जानकी खेड़ा-बख्तयारनगर गांव की बीच बहने वाली बेहता नदी पर 25 वर्ष से अधूरा पुल पड़ा है। इस अधूरे पुल को पूरा कराने के लिए हमलोग अनेकों बार जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके है। अधूरे पुल के चलते बख्तयारनगर, बरी जलालपुर, केवल हार, दुलारमऊ, भुलसी खडता, बेलगढा, पीपरघाट आदि गावों आठ से दस हजार की आबादी को काफी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब इस पुल के बनने से दर्जनों गावों के लोगों को काफी राहत मिल सकेगी।

हिन्दुस्तान अखबार ने उठाया था मुद्दा

जानकी खेड़ा गांव के रामनरेश ने बताया कि वर्ष 2017 मे पुल पार करने के दौरान पांच स्कूली बच्चे भी दुर्घटना का शिकार हो गये थे। जिसके बाद हिन्दुस्तान अखबार ने इस पुल निर्माण को लेकर मुद्दा उठाया था। इस मुद्दे को आगामी कार्य योजना में शामिल करके निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान का आभार जताया है।

विधायक के प्रस्ताव पर प्रयास तेज

मलिहाबाद प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सिंह अंजू ने क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल को पुल की समस्या से अवगत कराया था। भाजपा विधायक जयदेवी कौशल खुद इस अधूरे पुल को देखने मौके पर पहुंची। उन्होंने यह समस्या सदन में भी उठाई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा इस पुल को पूरा कराने का आश्वासन मिला। इस संबंध में बीते 14 अक्तूबर को डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जहां 32 नए व पुराने प्रस्तावित पुल के निर्माण पर 52 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें