विधि छात्रों को फ्रांस में उच्च शिक्षा के अवसर बताए
लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को फ्रांस में उच्च शिक्षा और छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को आवेदन प्रक्रियाओं और प्रशासनिक औपचारिकताओं पर...
-लोहिया विधि विवि में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को फ्रांस में पढ़ने के जरिया बताये लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
लोहिया विधि विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को फ्रांस में उच्च शिक्षा और छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को बताया कि उच्च शिक्षा के लिए आवेदन एवं छात्रावृत्ति मुहैया कराने के रास्ते भी बताए। फ्रांस में अध्ययन के लिए आवश्यक प्रशासनिक औपचारिकताओं का मार्गदर्शन किया। इससे युवाओं को सपने साकार करने की प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा।
विवि की इंटर्नशिप व प्लेसमेंट कमेटी और कैंपस फ्रांस की ओर से सेशन ऑन पाथवेज टू हायर एजुकेशन इन फ्रांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुषी नागपाल ने सूचनात्मक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने फ्रांस में उच्च अध्ययन के लिए उपलब्ध विभिन्न जरिया बताए। फ्रांस सरकार द्वारा दी जाने जाने वाले अवसरों की जानकारी दी। इस मौके पर विवि में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं शामिल हुईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।