Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLocal Residents Protest Against Rising Thefts and Land Mafia in Sushant Golf City

चोरी व भू माफियाओं से परेशान लोगों ने घेरी कोतवाली, किया प्रदर्शन

Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में बढ़ती चोरियों और भूमाफियाओं की गतिविधियों से स्थानीय लोग परेशान हैं। शुक्रवार को उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Dec 2024 07:57 PM
share Share
Follow Us on

सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में बढ़ रही चोरियां और भूमाफियाओं की दबंगई से परेशान स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को भारतीय मूल निवासी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अनोद कुमार रावत ने आरोप लगाया कि सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस घटनाओं को तत्काल दर्ज नहीं करती है। उन्होंने बताया कि बीते 28 नवम्बर को रमाशंकर भीम की पत्नी पुष्पा भीम ने अपने घर में हुई चोरी की तहरीर दी थी। पुलिस ने पांचवें दिन मुकदमा दर्ज किया। मचलखेड़ा गांव में रहने वाले सूरजबली व मुरारी की जमीन पर कब्जे की नीयत से पहुंचे भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं की गई। वहीं प्रदर्शन में शामिल वकीलों ने रात के वक्त पुलिस गश्त बढ़ाने और जमीन कब्जाने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएचओ अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 दिन के अंदर चोरी की घटना खोलने का प्रयास किया जाएगा। जमीन कब्जाने के मामले में आरोपी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान अमित कुमार, पुष्पा भीम, रमाशंकर भीम, संजय कुमार रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व वकील मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें