पुनर्वास विवि::स्नातक व परास्नातक के कई कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी
Lucknow News - डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। एमबीए के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू...

-एलएलएम की परीक्षा दो मई व एमबीए सम सेमेस्टर परीक्षाएं 30 अप्रैल से लखनऊ, संवाददाता।
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक व परास्नातक के कई पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अलावा कई स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के भी परीक्षा कार्यक्रम घोषित हुआ है, शेड्यूल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
प्रबंध शास्त्र विभाग के अंतर्गत संचालित कोर्स एमबीए के दूसरे व चौथे सेमेस्टर के परीक्षा शेड्यूल आ चुका है। विभागाध्यक्ष डॉ. पांचाली सिंह ने बताया कि दोनों सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होंगी। इसी तरह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डॉयरेक्टर प्रो. सीके दीक्षित के अनुसार कि एम. टेक (सीएसई वीद एआई एंड एमएल) व एम. टेक (सीएसई वीद एआई एंड डीएस) द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा तीन से नौ मई तक चलेगी।
-कई परीक्षा कार्यक्रमों में हुआ संशोधन
समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. वीके सिंह ने बताया कि तीन मई को यूजी नीट परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर एमए समाजशास्त्र द्वितीय सेमेस्टर के एक पेपर शेड्यूल में संशोधन हुआ है। उन्होंने बताया कि मेथड्स ऑफ टेक्निक्स इन सोशल रिसर्च पेपर की परीक्षा अब 10 मई को होगी। विधि संकाय की अधिष्ठाता प्रो. शेफाली यादव की ओर से एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर की संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी हुई है। नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो मई से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी। इसके पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं पांच मई से होनी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।