एलयू कुलपति को मानद फेलोशिप
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग में ‘इनोवेशन इन लाइफ साइंसेज फॉर सस्टेनेबल

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग में ‘इनोवेशन इन लाइफ साइंसेज फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के तहत दूसरे दिन 27 आमंत्रित व्याख्यान, 69 मौखिक प्रस्तुतियां, और 100 पोस्टर सत्र आयोजित किए गए। इसमें भारत सहित विश्व के कई देशों के वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से मानद फेलोशिप प्रदान की गई। यह सम्मान उनके अद्वितीय शैक्षणिक नेतृत्व और संस्थागत विकास में योगदान के लिए दिया गया। सत्रों की अध्यक्षता प्रो. बीडी जोशी, प्रो. पद्मा सक्सेना, प्रो. जीएन वर्मा, प्रो. मधु त्रिपाठी, प्रो. एसपी त्रिवेदी, प्रो. जेके श्रीवास्तव, प्रो. जसवंत सिंह, प्रो. सिद्धार्थ मिश्रा, प्रो. एम. सिराजुद्दीन, प्रो. मोनिशा बनर्जी, प्रो. शैली मलिक, तथा प्रख्यात शोधकर्ता डॉ. एमजी रघुनाथन, डॉ. एके दास, डॉ. एके पांडेय, डॉ. संजीव नायक, डॉ. कल्पना सिंह और डॉ. राजेश खरवार ने की। संचालन डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. आकांक्षा शर्मा, डॉ. हदीया हुसैन, डॉ. अशुतोष रंजन और डॉ. निधि मिश्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।