ठाकुरगंज अस्पताल में हेपेटाइटिस, कल्चर की जांच नहीं हो रही
लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में खून की सामान्य जांचें ही
लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में खून की सामान्य जांचें ही हो पा रही हैं। दूसरी जांचों में हेपेटाइटिस, वायरल लोड आदि के लिए मरीजों को बलरामपुर अस्पताल में जाना पड़ रहा है। साथ ही कई मरीज तो निजी केंद्र पर जांच करवा रहे हैं। अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि जल्द ही दूसरी मशीन लगाई जाएगी।
ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में रोजाना ओपीडी व भर्ती करीब 800 मरीजों की खून की विभिन्न प्रकार की जांचें की जाती हैं। डॉक्टर रोजाना करीब कल्चर व दूसरी अहम 250 जांचें लिखते हैं। यहां सिर्फ सामान्य जांचें ही हो पाती हैं। कल्चर, हेपेटाइटिस बी, वॉयरल लोड आदि अहम जांचें कराने के लिए मरीजों को बलरामपुर जाना पड़ रहा है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस के लक्षण वाली जांच तो हो जाती है, लेकिन वायरल लोड की जांच के लिए नमूने केजीएमयू भेजे जा रहे हैं। मशीनों के उच्चीकृत के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। अब खून की जांचों के लिए नई मशीन जल्द ही लगाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।