राजाजीपुरम और कैम्पवेल रोड पर बिजली ठप, हंगामा
Lucknow News - बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने सोमवार को राजाजीपुरम उपकेंद्र पर हंगामा किया। नाराज लोगों के मुताबिक समनान गार्डेन में अंडरग्राउंड केबल फाल्ट होने से 22 घंटे से बिजली सप्लाई ठप रही। इसके बावजूद कोई...
- अंडरग्राउंड केबल फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई गुल थी- बिजली न आने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताबिजली संकट से त्रस्त लोगों ने सोमवार को राजाजीपुरम उपकेंद्र पर हंगामा किया। नाराज लोगों के मुताबिक समनान गार्डेन में अंडरग्राउंड केबल फाल्ट होने से 22 घंटे से बिजली सप्लाई ठप रही। इसके बावजूद कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं शाम को कैम्पवेल रोड पर बिजली आपूर्ति ठप रही।राजाजीपुरम के समनान गार्डेन में बीती रात एक बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई। इससे बड़े इलाके में अंधेरा छा गया। परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली गुल होते ही उपकेंद्रों पर फोन घुमाया, लेकिन कर्मचारियों ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। बिजली न आने से रातभर लोग सो नहीं सकें। वहीं सुबह घरों में पानी का संकट भी खड़ा हो गया। इससे गुस्साएं लोगों ने सुबह करीब आठ बजे उपकेंद्र पहुंच गये। इसके बाद कर्मचारियों ने वैकल्पिक स्त्रोत से बिजली चालू कराई लेकिन कुछ देर बाद फिर बिजली गुल हो गई। इससे दिनभर लोग परेशान रहे। अधिशासी अभियंता के मुताबिक रात 10 बजे बिजली सामान्य हो गई। इसके अलावा कैम्पवेल रोड पर शाम को बिजली सप्लाई ठप हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में रोजाना घंटों बिजली सप्लाई गुल रहती है। कई बार जूनियर इंजीनियर और एसडीओ से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। ----------------------------- मटियारी में आज बिजली गुल रहेगीमटियारी चौराहे पर मंगलवार को दोपहर दो से तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता अजय मिश्रा ने बताया कि फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे हिम सिटी, आदर्श नगर, ओम साईं, विष्णु विहार व कांतिपुरम सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।