Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLightning strikes due to hailstorm and rain people also craving water

ओले गिरने व बारिश के कारण बिजली गुल, पानी को भी तरसे लोग

Lucknow News - ओले गिरने और बारिश के कारण सोमवार शाम को राजधानी की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। बिजली के तार टूटने और पेड़ गिरने से कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। कृष्णानगर में एबीसी लाइन पर पेड़ गिर गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 4 May 2020 10:06 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताओले गिरने और बारिश के कारण सोमवार शाम को राजधानी की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। बिजली के तार टूटने और पेड़ गिरने से कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। कृष्णानगर में एबीसी लाइन पर पेड़ गिर गया। वहीं बालागंज में भी ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिर गया। इसके अलावा गोमतीनगर, अलीगंज, फैजुल्लागंज में केबल फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया। परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर सम्पर्क साधा लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। स्थानीय लोगोंके मुताबिक बारिश शुरू होते ही बिजली सप्लाई बंद हो गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र माल, मलिहाबाद में देर रात तक अंधेरा रहा। वहीं मुख्य अभियंता (ट्रांसगोमती) प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी लेकिन कर्मचारियों ने अधिकांश इलाकों में बिजली सप्लाई सामान्य करा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें