सआदतगंज में कटिया से चल रहे थे एसी-ब्लोअर
Lucknow News - लेसा ने सआदतगंज में बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। 19 घरों में कटिया लगाकर एसी और हीटर चलाने के मामले में कार्रवाई हुई। मीटर में छेड़छाड़ के कारण कई लोग पकड़े गए। अधिकारियों ने कनेक्शन काट...
बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लेसा ने शनिवार को सआदतगंज में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 19 घरों में कटिया लगाकर एसी-ब्लोअर चल रहे थे। वहीं अमीनाबाद के नाला फतेहगंज में मीटर में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी पकड़ी गई। अपट्रॉन डिवीजन के अधिशासी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम सुबह छह बजे सआदतगंज के तोप दरवाजा, गंगाराम कॉलोनी पहुंची। इस दौरान क्षेत्र में धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही थी। जांच-पड़ताल में कई घरों में मीटर से पहले कटिया लगाकर हीटर और ब्लोअर चल रहे थे। अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने पोल से सभी कनेक्शन काट दिए। इससे लोग घरों से बाहर आ गये और कनेक्शन जोड़ने का दबाव डालने लगे, लेकिन कर्मचारियों ने अनसुना कर दिया। जिस पर लोग भड़क गये और हंगामा करने लगे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 19 घरों में 35 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान रईश, कमाल, जौहर हुसैन, वजीर जहां, सैय्यद मीराज, वहीदा, जरीना बेगम, विलकित, ताहिर हुसैन के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।