शिकार की तलाश में काकोरी के जंगल में घूम रहा तेंदुआ
Lucknow News - काकोरी के मंडौली गांव में तेंदुए की गतिविधियां बढ़ गई हैं। हाल ही में तेंदुए के नए पगचिह्न मिले हैं, जिससे पता चलता है कि वह शिकार की तलाश में भटक रहा है। वन विभाग की टीम बिना सुरक्षा इंतजाम के सर्च...

काकोरी के मंडौली गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में तेंदुआ की चहलकदमी तेज हो गई है। ट्रेकिंग के दौरान शनिवार सुबह तेंदुए के नए पगचिह्न पाए गए। बताया जा रहा है कि तेंदुआ इस समय भूखा है। इसी के चलते वह जंगल के चारों ओर शिकार के तलाश में भटक रहा है। ऐसे में वन विभाग की टीम बिना कोई इंतजाम के तेंदुआ को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग करा रहा है। गांव के सभी मुख्य मार्गों के किनारे डिप्टी रेंजर की अगुवाई में वनकर्मियों ने तेंदुआ को लेकर सर्च अभियान चलाया। मंडौली खेड़ा गांव किनारे उलरापुर की ओर जंगल में इस समय तेंदुआ की सबसे ज्यादा चहलकदमी बनी हुई है। शनिवार को भी मंडौली खेड़ा गांव के बाहर तेंदुआ के नए पगचिह्न मिले। तेंदुए के ज्यादातर पगचिह्न सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच चहलकदमी करते हुए पाये जा रहे है। तेंदुआ उलरापुर या रहमान खेड़ा के जंगलों से निकलकर पानी की तलाश में बेहता नाले के आसपास घूम रहा है। इसका ध्यान रखते हुए गांव के चारों तरफ तेंदुआ के आने जाने वाले रास्तों पर डीएफओ शितांशु पांडे के आदेश पर वन विभाग की टीम बिना कोई सुरक्षा इंतजाम के काम्बिंग करने में जुटे हुए हैं। तेंदुआ के शिकार करने की आशंका पर वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।