तेंदुआ के खौफ में ग्रामीण, डीएफओ बोले-तेंदुआ या बाघ के पगचिह्न नहीं
Lucknow News - काकोरी के रहमान खेड़ा में तेंदुए की आहट ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग ने कांबिंग शुरू की है और ट्रैप कैमरे लगाए हैं, लेकिन तेंदुए या बाघ के होने की पुष्टि नहीं हुई है। हरदोई रोड के पास...
काकोरी के रहमान खेड़ा में एक बार फिर तेंदुआ की आहट ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। वन विभाग के लोग भी परेशान हैं। कांबिंग जारी है। ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं लेकिन तेंदुआ या फिर बाघ होने की पुष्टि नहीं हुई। गांव वाले तेंदुआ और बाघ की आमद को लेकर हल्ला मचा रहे हैं लेकिन किसी ने यह नहीं कहा कि उसने देखा है। हरदोई रोड के किनारे खेत में मंगलवार सुबह मिले जंगली जीव के पग चिह्न देखे गए हैं। वन विभाग ने जांच के बाद तेंदुआ या फिशिंग कैट के होने से इनकार कर दिया है। दो दिन से वन विभाग और टास्क फोर्स की टीम जंगल में डेरा डाले हुए है। गुरुवार को भी जंगल में हिंसक जानवर के नए पगचिह्न नहीं मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।