मंडौली गांव में फिर दिखा तेंदुआ, कॉम्बिंग के लिए टीम तैनात
Lucknow News - काकोरी के मंडौली गांव में ग्रामीणों ने फिर से तेंदुए को बेहता नाले के किनारे देखा। इससे इलाके में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने पगचिह्न की पुष्टि करते हुए चार सदस्यों की टीम बनाई है। ग्रामीण डरे हुए हैं...

काकोरी के मंडौली गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह फिर से तेंदुए को बेहता नाला के किनारे टहलते देखा। इससे इलाके में एक बार फिर तेंदुए ने दहशत फैला दी है। गत सोमवार को पगचिह्न मिलने के बाद वन विभाग ने पगचिह्न की पुष्टि करते हुए चार लोगों की टीम गठित की है। चार वन कर्मियों की टीम डिप्टी रेंजर राजीव गौतम की अगुवाई में बनी है। तेंदुए के दहशत से मंडौली गांव में शाम होते ही महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घर से नहीं निकल रहे हैं। बहुत जरूरी होने पर हांथ में लाठी डंडे लेकर निकल रहे हैं। ग्रामीणों में वन विभाग की लापरवाही पर आक्रोश व्याप्त होने लगा है। काकोरी के मंडौली खेड़ा गांव के आशीष यादव, प्रदीप, रमेश यादव, राजेश यादव समेत अन्य कई लोगों ने बताया वह खेतों में काम करने के लिए जाने में डर रहे हैं। बच्चों को तो बाहर निकलने से रोक रखा है। ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ गांव किनारे से निकले बेहता नाला के आसपास ही ज्यादा घूम रहा है इसलिए गांव के ग्रामीणों पर और ज्यादा खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने गुर्राहट सुनने का दावा किया
गुरुवार सुबह मंडौली गांव के किसान रामकुमार ने खेतों में चहलकदमी करते हुए तेंदुआ को देखा तो वह डरे सहमे गांव की ओर भाग गए। ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी दी, उसके बाद ग्रामीण लाठियां लेकर बेहता नाले के किनारे खेतों की ओर गए तब तक तेंदुआ घने जंगल की ओर निकल गया है। वही ग्रामीणों ने गुर्राहट सुने जाने का दावा किया है।
वर्जन
चार वनकर्मियों की टीम कॉम्बिंग के लिए लगाई गई है। डिप्टी रेंजर राजीव गौतम को टीम लीडर बनाया गया है। वन दरोगा मंगतू प्रसाद, आशीष वर्मा और वन रक्षक साजिद अहमद टीम में है। गुरुवार को जांच पड़ताल के दौरान छोटे तेंदुए के पग चिह्न होने की पुष्टि की है।
सोनम दीक्षित, वन क्षेत्राधिकारी दुबग्गा रेंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।