Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLegal Action Against Social Media Influencers for Obscene Comments on Parents

रणवीर इलाहाबादिया प्रकरण में दाखिल अर्जी पर रिपोर्ट तलब

Lucknow News - सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर यूट्यूब कार्यक्रम में अभिभावकों के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का आरोप है। अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 Feb 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया प्रकरण में दाखिल अर्जी पर रिपोर्ट तलब

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना व एक युवती द्वारा यूट्यूब कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के संदर्भ में की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर दाखिल अर्जी पर विशेष सीजेएम कुंवर मित्रेश सिंह कुशावाहा ने गोमतीनगर थाने से 25 फरवरी तक रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट में अर्जी आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने दाखिल की है। अदालत में दी गई अर्जी में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि आरोपितों ने कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार से अभिभावकों के संदर्भ में अत्यंत आपत्तिजनक और घिनौनी टिप्पणियां की हैं। वे किसी भी प्रकार से उचित नहीं हैं तथा आरोपितों ने जानबूझकर टीवी चैनल में एक कार्यक्रम के दौरान सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसी टिप्पणी की। उन्होंने कहा है कि आरोपितों की करतूत संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति के अधिकार के काफी बाहर है, जोकि एक गंभीर अपराधिक कृत्य है। इन दोनों व्यक्तियों के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर हैं, जिसके कारण उनके द्वारा कही गई बात का समाज में बहुत महत्व है। ऐसे में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया जाना आवश्यक है। अदालत ने अर्जी पर इंस्पेक्टर गोमती नगर से 25 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें