Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA Vice President Inspects Janeshwar Mishra Park for Rose Garden Enhancement

देश के सर्वश्रेष्ठ रोज गार्डेन में शुमार होगी जनेश्वर मिश्र पार्क की गुलाब वाटिका

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण किया। यहां गुलाब वाटिका में 1500 से अधिक देसी-विदेशी प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे, जिससे यह देश के सर्वश्रेष्ठ रोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 20 Nov 2024 09:04 PM
share Share

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जनेश्वर मिश्र पार्क का निरीक्षण कर रोज गार्डेन को उच्चीकृत करने के दिये निर्देश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित की गयी गुलाब वाटिका जल्द ही देश के सर्वश्रेष्ठ रोज गार्डेन में शुमार होगी। इसके लिए वाटिका में गुलाब की 1500 से अधिक देसी-विदेशी प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे, जोकि देश में गुलाब की अलग-अलग किस्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने रोज गार्डेन का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को उच्चीकृत करने के निर्देश दिये हैं।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-6 के पास लगभग 04 एकड़ क्षेत्रफल में राष्ट्रीय स्तर की गुलाब वाटिका विकसित की गयी है। वर्तमान में यहां गुलाब की एक हजार से अधिक देसी व विदेशी प्रजातियों के पौधे लगे हैं। इसमें एक तरफ विदेशी प्रजाति के पौधे रोपित किये गये हैं, वहीं दूसरी तरफ देसी प्रजाति (डोमेशियाना) के पौधे लगाये गये हैं, जिससे वाटिका में भ्रमण करने वाले लोगों को गुलाब की सुंगध मिलती रहे। अब यहां पौधों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए गुलाब की 1500 से अधिक प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे, जिससे देश भर के सभी रोज गार्डेन में गुलाब का सबसे बड़ा कलेक्शन लखनऊ में होगा। साथ ही वाटिका में सुविधाओं को उच्चीकृत करते हुए हार्टीकल्चर के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे, जिससे गार्डेन की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी। इस क्रम में गार्डेन के इंट्री व एक्जिट प्वाइंट्स पर गजीबो बनाये जाएंगे। पाथ-वे के किनारे आकर्षक डिजाइन की बेंच लगाकर सुरक्षा के लिए फेन्सिंग करायी जाएगी। इसके अलावा फसाड लाइटों का कार्य कराया जाएगा, जिसकी रोशनी गुलाब के फूलों की रंगत बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों व युवाओं को गुलाब वाटिका से जोड़ने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क में रोज फेस्टिवल का आयोजन कराया जाएगा। जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

-----------------

दिसम्बर माह में तैयार हो जाएगा पम्पिंग स्टेशन

उपाध्यक्ष ने जनेश्वर मिश्र पार्क व जी-20 रोड के मध्य निर्मित किये जा रहे पम्पिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसमें अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 09 करोड़ रूपये की लागत से 400 किलोलीटर क्षमता का पम्पिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। इसमें सिविल कार्य पूरा हो गया है और पम्पिंग स्टेशन में लगाये जाने वाले उपकरण भी आ गये हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने दिसम्बर, 2024 तक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

-------------------------

जागर्स पार्कः ठेकेदार पर 2 लाख का जुर्माना

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बसन्तकुंज योजना स्थित जागर्स पार्क का भी निरीक्षण किया। पार्क में हार्टीकल्चर व अनुरक्षण का कार्य संतोषजनक न मिलने पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स श्री साईं शक्ति पर 02 लाख रूपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि टायलेट ब्लाक व बाउन्ड्रीवाल आदि की मरम्मत व रंगाई पुताई, हार्टीकल्चर, साइनेज बोर्ड व विद्युत सम्बंधी कार्यों का एस्टिमेट तैयार कराकर तत्काल कार्य शुरू करवाया जाए। इसके अलावा पार्क में पुराने टूटे हुए झूलों को बदलने के साथ ओपन जिम विकसित किया जाए। निरीक्षण में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह समेत सम्बंधित जोनल अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें