Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA Vice President Arrests Extortionists Targeting Builders in Lucknow

एलडीए की धौंस देकर अवैध वसूली में दो लोगों को दबोचा

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निर्माणकर्ताओं से धन उगाही के आरोपियों करुणेश सिंह और अनिल यादव को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों ने अवैध निर्माण की फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 5 Sep 2024 04:22 PM
share Share

लखनऊ विकास प्राधिकरण के नाम पर कार्रवाई का भय दिखाकर निर्माणकर्ताओं से धन उगाही के दो आरोपियों को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को कार्यालय में पकड़वाकर थाने भिजवा दिया। दोनों अवैध निर्माण की फर्जी शिकायत लेकर उपाध्यक्ष कार्यालय पहुंचे थे। पीड़ित निर्माणकर्ताओं ने आरोपियों की करतूत के बारे में साक्ष्यों के साथ पहले से प्रार्थना पत्र दे रखा था। आरोपियों ने उन्हीं निर्माण कार्यों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया। इस पर उपाध्यक्ष ने दोनों को सुरक्षा कर्मियों से पकड़वाकर गोमती नगर पुलिस के हवाले करवा दिया। दोनों के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी गई है। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रविशंकर त्रिपाठी, विजय नारायण, इन्द्रमणि प्रसाद मिश्रा, दीपक कुमार आदि द्वारा ग्राम-हरिहरपुर निर्माण कराया जा रहा है। तीन सितम्बर को इन लोगों ने मण्डलायुक्त, उपाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि हरिहरपुर निवासी करुणेश सिंह, अनिल यादव निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रुपये मांग कर रहे हैं। धमकी दी जा रही है कि रुपये नहीं दिये तो एलडीए में फर्जी शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य बंद करवा देंगे। आरोपियों ने निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्राधिकरण में शिकायती पत्र भेजने शुरू कर दिए।

सबसे करते थे उगाही

निर्माणकर्ताओं के प्रार्थना पत्र पर क्षेत्रीय अवर अभियंता से जांच कराई गयी तो पता चला कि करुणेश सिंह, अनिल यादव इस तरह क्षेत्र में लोगों को धमकाकर धन उगाही करते हैं। लोगों को मानसिक-आर्थिक क्षति पहुंचने के साथ प्राधिकरण की छवि भी धूमिल हो रही है। गुरुवार को भी करुणेश सिंह, अनिल यादव एलडीए पहुंचे और कार्रवाई के लिए प्रार्थनापत्र दिया। उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण गोमती नगर थाने से फोर्स बुला ली और कार्यालय से दोनों को पकड़वाया और इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये। जोनल अधिकारी ने बताया कि दोनों को गोमतीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें