Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA VC Launches Boating Services at Janeshwar Mishra Park in Lucknow

ªजनेश्वर मिश्र पार्क में आज से उठाइए बोटिंग का आनंद

-एलडीए वीसी ने किया शुभारंभ - अभी 12 बोट संचालित कराई जा रही लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Nov 2024 08:20 PM
share Share

-एलडीए वीसी ने किया शुभारंभ - अभी 12 बोट संचालित कराई जा रही

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।

गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में मंगलवार को बोटिंग का शुभारंभ एलडीए वीसी ने किया। यहां पर पैडल और बैटरी चलित बोटिंग का लुत्फ लोग उठा सकेंगे।

इस मौके पर एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि पार्क के गेट नंबर-6 के पास राष्ट्र ध्वज के पीछे वॉटर बॉडी में फ्लोटिंग डेक बनाया गया है। वहां से 40 पैडल बोट व 10 बैटरी चलित बोट्स का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में 12 बोट संचालित कराई गई है। शेष 38 बोट्स जल्द ही बेड़े में शामिल करा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पैडल व बैटरी चलित बोट में एक बार में चार लोग बोटिंग कर सकते हैं। बोटिंग के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये टिकट लगेगा, जिसमें 20 मिनट तक बोटिंग करने का समय मिलेगा। बोट्स का संचालन व अनुरक्षण 'टाइगर टीम स्पीड' कंपनी करेगी। इसके लिए कंपनी ने एलडीए से 5 वर्ष का अनुबंध किया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि बोटिंग सेवा में लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बोटिंग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेवा प्रदाता कंपनी के ऑपरेटर लाइफ जैकेट उपलब्ध कराएंगे। उसे पहनना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में बचाव के लिए कंपनी ने 02 मोटर चलित रेस्क्यू बोट (स्टीमर) तैयार कर रखी है, जिसमें प्रशिक्षित ऑपरेटरों की तैनाती की गई है। इस मौके पर सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम एवं उद्यान अधिकारी शशि भारती आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें