Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊLDA VC Issues Strict Directive for Control Room Phone Response in Lucknow

कंट्रोल रूम में फोन रिसीव करने में न बरतें लापरवाही

एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने कंट्रोल रूम में फोन रिसीव करने में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि फोन नहीं उठता। वीसी ने कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि सभी फोन रिसीव करें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 05:12 PM
share Share

लखनऊ। एलडीए मुख्यालय में लोगों की सुविधा के लिए बने कंट्रोल रूम का फ़ोन रिसीव करने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मांगी गई सूचना भी लोगों को उपलब्ध कराई जाए।

यह निर्देश एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को दिए। शनिवार को कुछ लोगों ने वीसी से शिकायत की थी कि कंट्रोल रूम का फोन नहीं उठता। दोपहर में वीसी ने अपने स्तर से भी फोन कराया तो फोन नहीं उठा। इस पर उन्होंने वहां तैनात कर्मियों को तलब किया। कारण पूछा तो बताया गया कि फोन लाइन ब्रेक होने के कारण ही यह दिक्क़त आई। इस पर वीसी ने कंट्रोल रूम कर्मियों को सख्त हिदायत दिया कि वहां आने वाले हर फोन को रिसीव करें। लोग एलडीए की योजनाओं संबंधित जो जानकारी मांगें, उन्हें मुहैया कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें