ग्रीन कॉरिडोर पर 200 करोड़ खर्च होंगे, क्लोवरलीफ की मंजूरी
Lucknow News - एलडीए ने गोमती नदी के दोनों किनारों पर 200 करोड़ रुपए की लागत से ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने का निर्णय लिया है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं को हरी झंडी...

एलडीए गोमती के दोनों किनारों पर ग्रीन कॉरिडोर विकसित होंगे, कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए शहर के विकास के लिए एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। गोमती नदी के दोनों किनारों पर विकसित किए जाने वाले ग्रीन कॉरिडोर और उससे जुड़ी ढांचागत परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। गुरुवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई अवस्थापना निधि समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी गई। बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
तय किया गया कि इस राशि का बड़ा हिस्सा गोमती किनारे बंधा, सिक्स लेन सड़क, पुल और शहीद पथ के पास क्लोवरलीफ के निर्माण पर खर्च किया जाएगा। 1090 चौराहे से लेकर शहीद पथ तक दोनों तरफ सड़क बनाई जाएगी और पुलिस मुख्यालय से रिवर फ्रंट तक जहां अभी तक बंधा नहीं है, वहां नए बंधे का निर्माण होगा। शहीद पथ पर बनेगा क्लोवरलीफ शहीद पथ और ग्रीन कॉरिडोर के मिलान बिंदु पर एक आधुनिक क्लोवरलीफ इंटरचेंज का निर्माण भी प्रस्तावित है। इससे वाहनों को बिना रुके एक से दूसरी दिशा में आने-जाने की सुविधा मिलेगी, जिससे न केवल ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। इस प्रस्तावित ढांचे को लेकर एलडीए ने लखनऊ मेट्रो, सिंचाई विभाग, सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से भी सुझाव मांगे हैं, ताकि परियोजना में किसी अन्य योजना के मार्ग में कोई अड़चन न आए। जानकीपुरम सामुदायिक केंद्र का जीर्णोद्धार बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जानकीपुरम में स्थित पुराने सामुदायिक केंद्र की मरम्मत कर इसे फिर से चालू किया जाएगा। इससे स्थानीय निवासियों को सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। बड़ी परियोजनाओं को जल्द मिलेगा अंतिम रूप कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने सभी प्रस्तावों पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है और निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक में इन परियोजनाओं को अंतिम रूप देकर वास्तविक निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। एलडीए के पास वर्तमान में अवस्थापना निधि में लगभग 200 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, जिससे इन योजनाओं को बिना किसी रुकावट के साकार किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।