नीलामी में ले सकते हैं एलडीए के व्यावसायिक व आवासीय भूखंड
एलडीए अब अपनी योजनाओं में बचे हुए व्यावसायिक और आवासीय भूखंडों की नीलामी करेगा। ई पोर्टल पर पंजीकरण 11 दिसंबर तक किया जा सकता है। नीलामी 16 दिसंबर को होगी, जिसमें 300 से अधिक भूखंड शामिल हैं, जिनमें...
एलडीए ने अपनी विभिन्न योजनाओं में बचे हुए व्यावसायिक और आवासीय भूखंडों को अब नीलामी के माध्यम से बेचने जा रहा है। नीलामी में शामिल होने के लिए उसके ई पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पोर्टल को एलडीए ने सोमवार से खोल दिया है। जिन खाली पड़े भूखंडों की नीलामी की जानी है उसमें 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखंड एवं फ्लैट भी शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं में बिकने से रह गए ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, फैसेल्टीज सेंटर, होटल व मिश्रित भू-उपयोग आदि के 300 से अधिक भूखंड शामिल हैं। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि नीलामी में शामिल होने के लिए 11 दिसंबर तक ई पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकता है। 16 दिसंबर को नीलामी की जाएगी। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना के सेक्टर-एच में बचे 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखंडों को भी इस नीलामी में शामिल किया गया है। इसकी आरक्षित दर 32,955 रुपये प्रति वर्गमीटर है। इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित भूखंड भी इस नीलामी में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।