एलडीए 28 को शिविर लगाकर चबूतरा आवंटन के आवेदन लेगा
गोमती नगर विस्तार योजना के लिए अधिग्रहित मलेशेमऊ और मकदूमपुर की जमीन से प्रभावित किसानों को एलडीए चबूतरे आवंटित करेगा। 28 सितंबर को प्राधिकरण भवन में विशेष कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प में चबूतरे...
गोमती नगर विस्तार योजना के लिए अधिग्रहित की गयी थी मलेशेमऊ व मकदूमपुर की जमीन, प्रभावित किसानों की सहूलियत के लिए एलडीए लगाएगा कैम्प लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
गोमती नगर विस्तार योजना के अधिग्रहित किये गये मलेशेमऊ व मकदूमपुर के प्रभावित किसानों को एलडीए जल्द ही चबूतरों का आवंटन करेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किसानों की मांग का त्वरित संज्ञान लेते हुए इस सम्बंध में आदेश जारी किये हैं। इसके तहत 28 सितम्बर को प्राधिकरण भवन में विशेष कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें चबूतरों के आवेदन प्रपत्र प्राप्त किये जाएंगे। समिति द्वारा फार्मों का सत्यापन करते हुए पात्र किसानों को चबूतरे आवंटित किये जाएंगे।
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार योजना के मलेशेमऊ व मकदूमपुर की जमीन अधिग्रहित की थी। इससे प्रभावित किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्हें चबूतरे आवंटित किये जाने हैं। इसके लिए पूर्व में 452 आवेदन प्राप्त हुये । जिनकी पुनः जांच कराये जाने के लिए प्राधिकरण भवन में 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय कैम्प लगाया जाएगा। दस्तावेजों की जांच के लिए प्रभारी अधिकारी-अर्जन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी प्रकरण से आच्छादित काश्तकारों के फार्मों का नियमानुसार सत्यापन करते हुए एक सप्ताह में पात्र, अपात्र लोगों की रिपोर्ट देगी। जिसके आधार पर पात्र लोगों को चबूतरे आवंटित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।