कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्थित मंदिर को लेकर भवन की जांच
Lucknow News - हुसैनगंज के राणा प्रताप चौराहा पर एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में शिव मंदिर होने का दावा किया गया। एलडीए की टीम ने जांच की और बिल्डर को नोटिस जारी कर कागजात मांगे। मंदिर लगभग सौ साल पुराना है और...
हुसैनगंज में राणा प्रताप चौराहा स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में शिव मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद एलडीए की टीम ने मंगलवार को कॉम्प्लेक्स की जांच की। संबंधित बिल्डर को नोटिस जारी कर कॉम्प्लेक्स संबंधी कागजात मांगे हैं। एलडीए की टीम ने प्रवर्तन जोन छह के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक के नेतृत्व में कॉम्प्लेक्स की जांच करने के लिए दोपहर में पहुंची। इस दौरान टीम के सामने आसपास के लोगों ने दावा किया कि बेसमेंट में शिव मंदिर है। यह मंदिर करीब सौ साल पुराना है। यहां जो कॉम्प्लेक्स बना है, वह मंदिर की जमीन पर मंदिर के ऊपर अवैध रूप से बना है। एलडीए की टीम ने जांच के बाद कॉम्प्लेक्स को बनाने वाले बिल्डर को नोटिस जारी किया है। उनसे बिल्डिंग वाली जमीन के कागज, इसे बनाने के लिए स्वीकृत मानचित्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों को दिखाने को कहा है। इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है। विदित हो कि कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में मंदिर होने का दावा करते हुए आसपास के लोगों ने बिल्डिंग को अवैध बताते हुए इसकी जांच करने के लिए तीन दिन पहले एलडीए से अनुरोध किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।