Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Targets 83 Illegal Apartments Including Ties to Politicians and Builders

मुख्तार के करीबी रहे बिल्डर व पूर्व विधायक दाउद की भी बिल्डिंग गिरेगी

Lucknow News - एलडीए ने 83 अवैध अपार्टमेंट्स को गिराने की योजना बनाई है, जिनमें मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज इकबाल और पूर्व विधायक दाउद अहमद के अपार्टमेंट शामिल हैं। सिराज ने न्यू हैदराबाद में ब्लूम फाउंडेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 29 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
मुख्तार के करीबी रहे बिल्डर व पूर्व विधायक दाउद की भी बिल्डिंग गिरेगी

एलडीए ने जिन 83 अपार्टमेंट को गिराने की सूची तैयार कराई है, उनमें मुख्तार अंसारी के करीबी रहे बिल्डर सिराज इकबाल और पूर्व विधायक दाउद अहमद के भी अपार्टमेंट शामिल हैं। कुछ अन्य नेताओं के करीबियों की बिल्डिंग भी शामिल है। मुख्तार के करीबी एफआई बिल्डर्स के मालिक सिराज इकबाल ने न्यू हैदराबाद में ब्लूम फाउण्डेशन अपार्टमेंट के पीछे अवैध अपार्टमेंट बनाया है। भूतल पर पार्किंग बनाई है, जबकि प्रथम तल से तृतीय तल तक चार-चार फ्लैट बनाए हैं। चतुर्थ तल पर दो फ्लैट बनाए हैं।

पूर्व विधायक ने चार मंजिल पर बनाए 18 फ्लैट

बिल्डर दाउद अहमद ने चार मंजिल पर कुल 18 फ्लैट बनाए हैं। वह विधायक व उनकी पत्नी सांसद रह चुकी हैं। उन्होंने विजय खण्ड गोमतीनगर एक भूखण्ड पर फ्लैट बनाए हैं। बेसमेंट के अलावा चार मंजिल निर्माण है। इसको ध्वस्त करने का आदेश 23 दिसम्बर 2011 को हुआ था। अब इसे भी गिराया जाएगा।

एक बड़े नेता के करीबी का अपार्टमेंट गिरेगा

टीजी नार्थ न्यू हैदराबाद में सपा के एक बड़े नेता के बेहद करीबी बिल्डर का अपार्टमेंट बना है। उसने चार मंजिल पर 16 फ्लैट बनाए हैं। बेसमेंट में पार्किंग है। यह भी गिरेगा। इससे पहले 25 अगस्त 2010 को ही इसे गिराने आदेश पारित हुआ था, लेकिन गिराया नहीं गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें