एलडीए की 59 सम्पत्तियां 450 करोड़ में बिकीं, तीन गुना से ज्यादा लगी बोली
Lucknow News - एलडीए ने ई-ऑक्शन के तहत 450 करोड़ रुपये के करीब सम्पत्तियां बेची हैं। इसमें 325 सम्पत्तियां लगाई गई थीं, जिनमें से 59 की बिक्री हुई। गोमती नगर में 1.33 करोड़ रुपये का भूखण्ड 4.48 करोड़ रुपये में बिका।...
ई-ऑक्शन के तहत एलडीए ने 450 करोड़ रुपये के करीब सम्पत्तियां बेची हैं। प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में आवासीय और व्यावसायिक सम्पत्तियों को ई ऑक्शन के अन्तर्गत बेचा गया। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इसके लिए 11 नवम्बर से इस साल जनवरी के बीच पंजीकरण खोला गया था। पंजीकरण कराने वाले लोगों के मध्य ई-ऑक्शन कराया गया। नीलामी में कुल 325 सम्पत्तियां लगायी गई थीं। इनमें से 59 सम्पत्तियों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 के आवासीय भूखण्डों के लिए खूब बोली लगी। यहां 1.33 करोड़ रुपये का भूखण्ड 4.48 करोड़ रुपये में बिका। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सभी सफल आवंटियों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र जारी कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में लगायी गयी आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया था। इसके अलावा सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को अभियंताओं व कर्मचारियों ने साइट विजिट भी करवाई थी। आवंटियों की ओर से इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाए जाएंगे, उसके लिए मानचित्र आदि स्वीकृत करने की प्रक्रिया सिंगल विंडो सिस्टम से होगी।
बसन्तकुंज योजना में ग्रुप हाउसिंग
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि पिछले बार के ई-ऑक्शन में बसन्तकुंज योजना में स्कूल के लिए आरक्षित भूखण्ड आरक्षित दर से अधिक कीमत में बिका था। इस बार के ई-ऑक्शन में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के सामने ग्रुप हाउसिंग का भूखण्ड लगभग 100 करोड़ रुपये में बिका है। ग्रुप हाउसिंग का भूखण्ड बिकने से योजना में बड़ी संख्या में आवासीय यूनिट बनेंगे और लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।
फाइन डाइन के भूखण्ड भी बिके
सीबीडी योजना में फाइन डाइन का 11 करोड़ रुपये कीमत का भूखण्ड 15 करोड़ 35 लाख रुपये में बिका। एक को छोड़कर फाइन डाइन के सभी भूखण्ड बिक गए हैं। गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 एवं सेक्टर-4 में छह व्यावसायिक भूखण्ड आरक्षित दर से 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी में बिके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।