Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Seals Illegal Constructions Including Petrol Pumps and Houses in Lucknow

अवैध पेट्रोल पम्प, 20 रो-हाउस भवन समेत कई निर्माण सील

Lucknow News - एलडीए के दस्ते ने बिना स्वीकृत मानचित्र के गोमती नगर, आशियाना, बिजनौर और मड़ियांव में पेट्रोल पम्प, 20 रो-हाउस भवन और अन्य व्यावसायिक निर्माणों को सील किया। प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि इन अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 May 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
अवैध पेट्रोल पम्प, 20 रो-हाउस भवन समेत कई निर्माण सील

एलडीए के दस्ते ने शुक्रवार को गोमती नगर, आशियाना, बिजनौर व मड़ियांव क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित किये गये पेट्रोल पम्प, 20 रो-हाउस भवनों और मोटर वर्कशॉप समेत अन्य व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि अखिलेश कुमार सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर के विपुल खण्ड में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, वीरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा गोमती नगर के विजयन्त खण्ड में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर जनता गैराज संचालित किया जा रहा था।

इसी तरह गोमती नगर के विशेष खण्ड में डिटेलिंग ब्रैट्स के प्रबंधक द्वारा कार वर्कशॉप संचालित किया जा रहा था। आवासीय भू-उपयोग में अवैध रूप से किये गये इन व्यावसायिक निर्माणों को प्रवर्तन दल द्वारा सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि अशोक चौहान व अन्य द्वारा शारदानगर में बिना स्वीकृत मानचित्र के पेट्रोल पम्प निर्मित किया गया था। अमरनाथ सिंह द्वारा बिजनौर के औरंगाबाद जागीर में रायल सिटी-2, ओमैक्स बाउन्ड्रीवॉल के पीछे लगभग 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 20 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। अवैध रूप से किये गये इन निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें