Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Seals Illegal Constructions in Neelmatha Para and Khayaliganj

एलडीए ने तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए

Lucknow News - एलडीए की टीम ने नीलमथा, पारा और ख्यालीगंज में अवैध निर्माण को सील किया। बिना नक्शा स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग को तोड़ा गया। चिनहट में लगभग 30 बीघा क्षेत्र में अनधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on

एलडीए की टीम ने मंगलवार को नीलमथा, पारा और ख्यालीगंज में एक-एक अवैध निर्माण सील कर दिया। अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया। बिना नक्शा स्वीकृत कराए इनका निर्माण किया जा रहा था। सन्नी सिंह व अन्य चिनहट में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पीछे लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे। एलडीए से बिना ले आउट स्वीकृत कराए की जा रही प्लाटिंग को पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया। स्थल पर विकसित सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया। सरोज कुमार व अन्य पारा के सलेमपुर पतौरा में मोहान रोड पर लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध व्यावसायिक निर्माण करवा रहे थे। महेश वर्मा, आदर्श वर्मा व अन्य नीलमथा में हरिहरपुर रोड पर डिप्टीगंज बियर शॉप के सामने लगभग 1200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करा रहे थे। आरिफ व अन्य कैसरबाग कोतवाली के पास ख्यालीगंज में लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे थे। इन सभी को सील कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें