Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Seals Five Illegal Constructions in Lucknow s Aliganj Madiyawan and Para

अलीगंज, मड़ियांव व पारा में पांच अवैध निर्माण सील

Lucknow News - लखनऊ में एलडीए की प्रवर्तन टीम ने अलीगंज, मड़ियांव और पारा में पांच अवैध निर्माणों को सील कर दिया। इनमें चार मंजिला बिल्डिंग और व्यावसायिक निर्माण शामिल हैं। सभी निर्माण बिना प्राधिकरण के मानचित्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 23 Dec 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। एलडीए के प्रवर्तन दस्तों ने अलीगंज, मड़ियांव और पारा में पांच अवैध निर्माण सील कर दिए। इस दौरान एलडीए और स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद रही। प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सोनाली गुप्ता व अन्य अलीगंज के त्रिवेणी नगर तृतीय में स्टीफन स्कूल के सामने 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करा रहे थे। विजय कुमार अलीगंज के सेक्टर-एल में भूखण्ड संख्या-बी-1/15 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भवन का निर्माण करा रहे थे। अजय अग्रवाल व अन्य मड़ियांव में मुबारकपुर रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के सामने 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण करा रहे थे। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इन निर्माणों को सील कर दिया गया। अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व शिवानंद शुक्ला ने यह कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि पारा के सरोसा-भरोसा में पतौरा मोड़ पर सिंगारी विहार कालोनी में 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कृष्ण स्टील द्वारा व्यावसायिक निर्माण व 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर फौजी काका ट्रेडर्स द्वारा कॉम्प्लेक्स बनवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इन निर्माणों को सील कर दिया गया। सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एसके सिंह व राम चौहान ने सीलिंग की कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें